पटना: आम आदमी के लिए लगाया खास शिविर, मुफ्त में किया गया इलाज
आम आदमी के स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए पटना में विशेष कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही उन्हें परामर्श भी दिया गया। जन कल्याण सेवा समिति, महावीर मंदिर महावीर नगर और श्रीजय मल्टीस्पेश्यलिटी क्लीनिक के सहयोग से इक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में पटना के कई जाने-माने डॉक्टर मौजूद रहे । आम लोगों को जहां मुफ्त में परामर्श दिया गया वहीं उनका मुफ्त में उपचार भी किया गया।
जन कल्याण सेवा समिति, महावीर मंदिर महावीर नगर और श्रीजय मल्टीस्पेश्यलिटी क्लीनिक ने इसके लिए खास कैंप का आयोजन किया था। इस कैंप में फ्री सुगर, हिमोग्लोबिन जांच, बीपी मॉनिटरिंग और मशीन द्वारा नसों की जांच की गई। इस कैंप में
NMCH के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुजीत कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखा वर्मा के साथ डॉक्टर शाम्भवी, एम्स पटना के डॉक्टर बसंत, डॉक्टर मनीष मौजूद रहे। जन कल्याण सेवा समिति के सचिव बलेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह समिति बराबर जन कल्याण के काम में जुटी रहती है और कैम्प लगाकर आम आदमी की मदद करती है।