Bulldozer on Surat: यूपी-एमपी की तरह गुजरात में भी चला बुलडोजर, क्रिमिनल को सिखाया सबक
Bulldozer on Surat: यूपी और मध्य प्रदेश की तरह अब सूरत में भी गैंगस्टर्स पर बुलडोजर चलने के आदेश दे दिए गए है। सूरत में ‘दादा ( CM Bhupendra Patel) का बुलडोजर’ चल रहा है। सूरत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सज्जू कोठरी और उसके भाई आरिफ कोठरी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है।
लंबे समय से कर रही थी तलाश
दरअसल, आरिफ कोठारी नाम के डॉन की तलाश सूरत पुलिस लम्बे समय कर रही थी। हाल ही में आरिफ को सूरत के रांदेर इलाके में देखा गया जहां पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था। लेकिन सज्जू की मदद से वो खुद को छुड़ा कर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस सुभाषनगर इलाके में उसे पकड़ने के लिए उसके क्लब पर पहुंची। यहां उसने पूरी किलेबंदी कर रखी थी और बैरियर बनाए गए थे। इसलिए पुलिस ने उसकी अवैध संपत्ति को तोड़ कर अंदर घुसने की कोशिश की और उसकी प्रॉपर्टी को मित्तिएं मिला दिया। अब पुलिस जमीन के असली मालिक की भी तलाश कर रही है।
आपको बता दें अभी तक सूरत में 16 गुनहगारों की प्रॉपर्टी को सीज कर चुकी है। वहीं, गैरकानूनी प्रॉपर्टी होने पर बुलडोजर चलाए जा रहे है।
यह भी पढ़ें:- गौतमबुद्ध नगर में गई कईयों की जान, कहीं सुसाइड तो कहीं हादसा