अब इस बिल्डर पर गिरी गाज, प्रशासन ने सख्ती के बाद दफ्तर सील किए।
योगी सरकार रिटर्न्स के बाद बिल्डरों के दिन बुरे चल रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन बकाएदार बिल्डरों पर तेजी से कार्रवाई करने में जुटी है। जिन बिल्डरों ने अपना बकाया पैसा जमा नहीं किया है। उनके ऑफिस सील कर रही है।
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रेडीकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर ऑफिस पर ताला जड़ दिया है। जिला प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर में कई ऑफिस सील किए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ग्रेनोवेस्ट की रेडीकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर ऑफिस को सील कर दिया है। ग्रेनोवेस्ट की रेडीकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर पर यूपी रेरा की आरसी का 4.26 करोड़ बकाया है। पैसा नहीं देने पर प्रशासन की टीम बिल्डरों के ऑफिस को सील कर रही है। प्रशासन ने अभी तक करीब बिल्डरों के 10 ऑफिस सील किए हैं। बता दें कि सीएम योगी के आदेश के बाद 40 बकाएदार बिल्डर्स की 500 करोड़ों की संपत्ति नीलाम होनी है ।