September 16, 2024, 6:14 pm

Greater Noida News: ठंड और कोहरे के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, आपस में टकराईं कई गाड़ियां

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday January 16, 2024

Greater Noida News: ठंड और कोहरे के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, आपस में टकराईं कई गाड़ियां

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से भीषण ठंड और कोहरे के कारण एक बेहद दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। हादसे के दौरान कई गाड़ियां एक के बाद एक करके एक दूसरे के टकरा गई। हादसे में छह लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। मंगलवार सुबह बाईपास पर लगभग 8:45 बजे अंडरपास से उतरते ही गाड़ी आईसर कैंटर द्वारा लेफ्ट टर्न लिया गया। जिसके पीछे एक ट्रक टकराया और उसके पीछे आईसर कैंटर रूक गया।

क्या है पूरा मामला

खबर के अनुसार ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित नगर बाईपास पर कोहरे की धुंध के चलते चार वाहनों की भिड़ंत हो गई। करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मंगलवार सुबह बाईपास पर लगभग 8:45 बजे अंडरपास से उतरते ही गाड़ी आईसर कैंटर द्वारा लेफ्ट टर्न लिया गया। जिसके पीछे एक ट्रक टकराया और उसके पीछे आईसर कैंटर रूक गया।

Advertisement
Advertisement

इस तरह घने कोहरे की वजह से करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। चार व्यक्ति घायल हुए हैं। जिसमें से दादरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चार लोग घायल हुए हैं। कैलाश प्रशांत पुत्र श्री हरिकिशन निवासी 299/1 ए लक्ष्मी धाम हरदेव दबई बुलंदशहर, अपूर्व परमार पुत्र श्री कैलाश पार्षद निवासी, केशव पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम गांधारी थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर और मोहन स्वरूप को सीएचसी दादरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के उपरान्त तीनों व्यक्ति कैलाश, अपूर्व और केशव अपने गन्तव्य को जा चुके हैं। मोहन स्वरूप उपचाराधीन है। यातायात सुचारू रूप से चालू कराया जा चुका है। वाहनों को घटना स्थल से पुलिस बल द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

Dog Attack in Delhi: बच्ची पर खूंखार पिटबुल ने किया हमला परिजनों ने शिकायत दर्ज करा निकाली मशाल यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published.