Greater Noida: 36 बिल्डर की संपत्तियों की होगी नीलामी, प्रशासन हुआ सख्त
योगीराज 2.0 में बदमाश बिल्डरों पर नकेल कसी जा रही है। अब ऐसे बिल्डरों की कोई भी चालाकी नहीं चल पा रही है। बेईमान बिल्डरों को सबक सिखाने के लिए गौतमबुद्ध प्रशासन भी पूरी तरह से एक्शन में है।
क्या होगा ?
इसी के तहत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 36 बिल्डरों को नोटिस जारी किया है। इन 36 बिल्डरों की 125 प्रॉपर्टीज की नीलामी की जाएगी। प्रशासन ने निलामी के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। इन बिल्डरों के कुल 125 फ्लैट, दुकान और प्लॉट की ई-नीलामी की जाएगी।जानकारी मिली है कि इन प्रॉपर्टीज को निलाम कर 50 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई यूपी रेरा के आदेश के बाद की जा रही है। बिल्डरों की RC की वसूली पर यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को कुर्की करने के लिए डिटेल भेजी है।
यह भी पढ़ें :- पानी के बिल की वसूली पर संग्राम! महागुण मॉडर्न Vs मार्ट की लड़ाई जारी है..
Noida: पानी के बिल की वसूली पर संग्राम! महागुण मॉडर्न Vs मार्ट की लड़ाई जारी है..