November 22, 2024, 11:22 pm

Grand Omaxe Society: ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अतिक्रमण पर बुलडोजर कारवाई, लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday September 30, 2022

Grand Omaxe Society: ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अतिक्रमण पर बुलडोजर कारवाई, लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
Grand Omaxe Society: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) में अवैध निर्माण पर बुलडोजर  से  ताबड तोड़ कारवाई  की जा रही है. वही आज नोएडा(Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में जिसने भी अतिक्रमण किया था उसे प्राधिकरण ने बुलडोजर(Bolldozers) से तोड़ दिया है.
क्या है पूरा मामला

बता दें कि अगस्त  में  जिस पेड़ को हटाने को लेकर श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ अभद्रता की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल  हुआ था.  उसी पार्क में दोबारा पेड़ लगवाने के लिए श्रीकांत(Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी( Anu tyagi)ने पेड़ मंगवाए थे. सोसाइटी(Society) के गेट पर गाड़ियों में पेड़ लदे देख सोसाइटी के लोग भड़क गए और विरोध करने लगे, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह सोसाइटी के लोगों को शांत करवाया.

सोसाइटी के लोगों ने दिया धरना

ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी(Grand Omaxe Society) के लोगों का  का कहना था कि अथॉरिटी(Authority) की तरफ से उन्हें कोई अधिकृत सूचना नहीं दी जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. लेकिन अथॉरिटी का कहना है कि सोसाइटी के लोगों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. जिसके बाद ये कारवाई की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.