अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा में निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन
नोएडा: ‘नारी की महिमा मत भूलो, नारी बहुत महान, नारी से पैदा हुए, राम, कृष्ण भगवान’। महिलाओं का बलिदान कभी कोई नहीं भुला सकता, महिलाएं हर क्षेत्र में अपना अलग मुकाम हासिल कर रही है, महिलाओं ने आज ये साबित कर दिया, कि वो किसी से कम नहीं, आज पूरा देश महिलाओं के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है ।
इस मौके पर वन स्टॉप सेन्टर परिसर में अनंता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन नोएडा सेक्टर 62 में किया गया, महिला दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक संगठन एम्पावर इंडिया फॉर वर्क और मैक्स अस्पताल की तरफ से निशुल्क हेल्थ चेक-अप का आयोजन हुआ, जहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाया, कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन भारत उत्कृष्ट ट्रस्ट से शारदा चतुर्वेदी, एम्पावर इंडिया फॉर वर्क की संस्थापक कीर्ति माथुर मौजूद रहीं, मैक्स अस्पताल की डॉक्टर्स ने महिलाओं कई मुद्दों पर बातचीत की और सुझाव दिए, इनके साथ ही शिवानी शरद, दीपाली दीक्षित,राजश्री गुप्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं । इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद डॉक्टर्स ने महिलाओं को सैनीटरी पैड भी दिए, वकील दीपा जैन ने महिलाओं को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जानकारी दी और महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास किया।