Cyber fraud in noida: नोएडा में दो बहनों से लाखों की ठगी, आखिर कैसे बनाया ठगों ने उन्हें अपना शिकार
नोएडा से साइबर ठगी (Cyber fraud in noida) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा के सेक्टर-113 इलाके में घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो बहनों से 50 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़िता ने अपनी बहन और उसके मंगेतर से भी पैसे लेकर ठगों के बैंक खातों में ट्रांसफर करा दिए. बाद में पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की. शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की टीम ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला ?
नोएडा के सेक्टर-73 ओटीओ टाउनशिप (OTO Township) की रहने वाली शक्ति ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 21 अगस्त को उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया था. जिसमें पार्ट टाइम जॉब देने का प्रस्ताव मिला. इसके बाद आरोपितों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया. शुरुआत में टास्क देकर लाभ दिया गया. विश्वास होने पर साइबर ठगों ने लड़की को निवेश करने पर 15 से 38 प्रतिशत तक का लाभ होने का झांसा दिया. झांसे में आकर लड़की ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद लड़की ने अपनी बहन और उसके मंगेतर से भी अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करा दिए.
ये भी पढ़ें-
Uttar pradesh news: यूपी में गदर-2 देखने गए युवक को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद दर्दनाक मौत की घटना