May 4, 2024, 7:49 am

Flower Show in Noida: तीन दिवसीय फ्लावर शो की शुरुआत, फैमिली और बच्चों के साथ जाकर लुत्फ उठाएं

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday February 24, 2024

Flower Show in Noida: तीन दिवसीय फ्लावर शो की शुरुआत, फैमिली और बच्चों के साथ जाकर लुत्फ उठाएं

Flower Show in Noida: नोएडा शहर में तीन दिवसीय फ्लावर शो की शुरुआत हो गई है। फ्लावर शो में फूलों से राम बने राम मंदिर ने सभी का दिल जीत लिया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने इसका शुभारंभ किया है। इस दौरान सीईओ बारी-बारी हर एक स्टॉल पर गए और फूलों की जानकारी ली। इसके बाद वो विभिन्न सरकारी संस्थानों की तरफ से लगाए गए गैलरी में गए। इस अवसर पर सीईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा ज्यादा लोग यहां आए और कचरे से आर्गैनिक खाद बनाने के तरीके को सीखें। फ्लावर शो 25 फरवरी तक चलेगा।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक (Flower Show in Noida) नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने नोएडा में तीन दिवसीय फ्लावर शो का शुभारंभ किया है। इस दौरान सीईओ बारी-बारी हर एक स्टॉल पर गए और फूलों की जानकारी ली। इसके बाद वो विभिन्न सरकारी संस्थानों की तरफ से लगाए गए गैलरी में गए। इस अवसर पर सीईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा ज्यादा लोग यहां आए और कचरे से आर्गैनिक खाद बनाने के तरीके को सीखें। फ्लावर शो 25 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर उनके साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी मौजूद रही।

फ्लावर शो में हुए 3500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

नोएडा प्राधिरकण एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि फ्लावर शो में 80 से अधिक स्टॉल उद्यान प्रेमियों की ओर लगाए गए है। इसमें 38 नर्सरी और कुछ तो कलिम्पोंग और भीमताल से लाए गए है। बीच, खाद, पौध , खेती के औजार, उद्यान का सजावटी सामान, कीटनाशक गमले यहां लाए जा रहे है। इसके अलावा अब तक 3500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है। यहां विभिन्न प्रजातियों के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष और अन्य आकर्षण स्कल्पचर को सजाया गया है।

यह भी पढ़ें…

UP Board Exams 2024: स्कूल वालों की मनमानी, फीस न जमा होने पर नही दिया एडमिट कार्ड

4000 हजार से ज्यादा प्रजाति के फूल शामिल

करीब 4000 हजार से ज्यादा प्रजाति के फूल शामिल किए गए हैं। इसमें कैक्ट्स, बोनसाई, फलों और सब्जियों के अलावा उत्तर रेलवे, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन , दक्षिण दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, भारतीय थल सेना, कोटा हाउस, भारत पेट्रोलियम, एलजी, एडोब सिस्टम, एनआईआईटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रमुख भूमिका निभा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.