Flat buyers meeting: सुपरटेक केपटाउन में फ्लैट खरीदारों की बैठक, 26 नवंबर को कार रैली का ऐलान
Flat buyers meeting: नोएडा फ्लैट ओनर्स महासंघ (Noida Flat Owners Federation) ने रविवार को सुपरटेक केपटाउन (Supertech Capetown) के क्लब में बैठक की. बैठक में सभी ने 26 नवंबर को कार रैली निकालने का फैसला लिया है.
संघ के संस्थापक नवीन दुबे एडवोकेट ने बताया कि फ्लैट का पूरा भुगतान करने और कब्ज़ा लेने के बाबजूद फ्लैट ओनर्स की रजिस्ट्री करने में हीलाहवाली चल रही है. इस रोक से फ्लैट ओनर्स को मालिकाना हक नहीं मिल रहा है.
फ्लैट खरीदारों ने कहा कि उन्हें अपने ही फ्लैट पर मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. बैंक भी ऐसी प्रॉपर्टी पर लोन नहीं देते हैं. ऐसी स्थिति में फ्लैट ओनर्स अपनी जरूरतों के लिए धन का प्रबंध भी नहीं कर पाते हैं. इसी विषय को लेकर फ्लैट ओनर्स महासंघ 26 नवंबर को कार रैली निकालकर एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देगा.
पढ़ें: https://gulynews.com/dog-policy-implemented-in-noida/
कार रैली में जनपद की तमाम हाउसिंग सोसायटीज के ऐसे परेशान लोगों के भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके लिए पोस्टर और बैनर्स लगाए जा रहे हैं.