गाजियाबाद: ट्रांसफार्मर में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
fire in transformer in ghaziabad: गाजियाबाद में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में बिजली विभाग ने इलाके की बिजली सप्लाई को काटकर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. आग पर भी नियंत्रण पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के न्यू विकास नगर कॉलोनी का है. जहां सुबह के समय अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. लोगों ने आग की लपटें उठती हुई देखी, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी. बिजली विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद एहतियात के तौर पर इलाके की बिजली सप्लाई काट दी गई. बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. ट्रांसफार्मर को रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें: नोएडा के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में कुत्ते बने मुसीबत
जानकार बताते हैं कि ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण आमतौर पर बिजली पर बढ़ता हुआ लोड होता है.