Ghaziabad news: गाजियाबाद में टमाटर के लिए मारपीट, पति-पत्नी ने दुकानदार को कूटा
Ghaziabad news: देशभर में टमाटर की कीमतें बेकाबू हो रही हैं. हालांकि अब तो लोगों ने टमाटर खरीदना ही बंद कर लिया है. लेकिन इस खबर में बात टमाटर को लेकर हुई मारपीट की है. दरअसल गाजियाबाद (Ghaziabad news) में टमाटर को लेकर मारपीट होने की खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने 250 ग्राम टमाटर खरीदे. इसके बाद महिला और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस दौरान महिला ने अपने पति को भी बुला लिया. दोनों ने मिलकर टमाटर वाले को जमकर पीटा. इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है. घटना 2 अगस्त की रात की है.
क्या है पूरा मामला ?
गाजियाबाद (Ghaziabad news) में टमाटर को लेकर मारपीट होने की खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने 250 ग्राम टमाटर खरीदे. इसके बाद महिला और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस दौरान महिला ने अपने पति को भी बुला लिया. दोनों ने मिलकर टमाटर वाले को जमकर पीटा. आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कराया. इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है. घटना का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 2 अगस्त की रात करीब 9 बजे की है.
CCTV में क्या दिखा ?
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया के बाजार में एक व्यक्ति ठेली पर टमाटर बेच रहा है. इस बीच एक महिला वहां पहुंची, उसने 250 ग्राम टमाटर खरीदे. विक्रेता ने वजन कर 4 टमाटर पॉलीथिन में रख दिए. 250 ग्राम में सिर्फ 4 टमाटर आने पर महिला ने कुछ कहा, तो विक्रेता ने भी कमेंट कर दिया. इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें-
Noida double-suicide: बिल्डिंग से पति-पत्नी ने लगाई छलांग, दोनों की मौत
फोन कर पति को बुला लिया
महिला ने फोन करके अपने पति को बुलवा लिया. पति के पहुंचने पर दुकानदार से उनकी मारपीट शुरू हो गई. दोनों ने टमाटर विक्रेता को थप्पड़ मार दिए. इतना ही नहीं, ठेली पर लगे रॉड को उठाकर भी मारने की कोशिश की. आस-पास के लोगों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराया.
इस बीच टमाटर को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. स्ट्रीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक सोसाइटी में टमाटर खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार का जिक्र किया साथ ही साथ सरकार पर तंज भी कसा है.
ट्वीट यहां देखें :-
जब उप्र की बड़ी सोसाइटी में लोग ‘कम महँगा’ टमाटर ख़रीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं तो आम जनता पर इस महंगाई का क्या असर होगा, कहने की ज़रूरत नहीं।
कभी नोटबंदी की लाइन, कभी रोज़गार दफ़्तर की लाइन, कभी बैंकों में केवाईसी की लाइन। अगले चुनाव में जनता लाइन लगाकर भाजपा को बाहर कर देगी। pic.twitter.com/Qi1jdbWl9c
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2023
टमाटर की कीमत-
- बुलंदशहर 257kg
- गौतम बुद्ध नगर 248kg
- बिलासपुर 247kg
- भरतपुर 240kg
- धर्मशाला 237kg
- कासगंज 235kg
- गोड्डा 235kg
- हापुड़ 230kg
- कंधमाल 230kg
- बरनाला 228kg
- बागपत 227kg
- रायसेन 227kg
- अलीगढ़ 225kg
- बूंदी 225kg
- हमीरपुर 223kg
- बरेली 223kg
- गाजियाबाद 223kg