मुबारक हो! आपकी पेंशन बढ़ने वाली है…
पेंशन पाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि उनकी पेंशन बढ़ने वाली है। सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (retirement fund body employees provident fund organisation) ने पेंशन सीमा को बढ़ा कर 15000 रुपये से 21000 रुपये करने पर विचार कर रहा है।
दरअसल, EPFO ने साल 2014 में पेंशन को लेकर आखिरी अमेंडमेंट किया था। जिसमें पीएफ (PF) वेतन को 6500 से 15000 तक रखा गया है। लेकिन अब एक बार फिर इसमें बदलाव करें का सोचा जा रहा है। जो पेंशन पाने वाली के लिए तो अच्छी खबर है ही। लेकिन सरकार पर इसकी भारी काफी पड़ेगा।
अभी जो लोगों को ईपीएस सदस्य 01-09-2014 के मुताबिक है, उन्हें पेंशन की ज्यादा लिमिट करने के लिए अपनी हामी देनी होगी। साथ ही, वेतन का 1.16 परसेंट । जोकि आगे जाकर उनकी पेंशन की लिमिट को बढ़ा देगा।
सरकार के ग्रीन सिग्नल का इंतजार
पेंशन की लिमिट बढ़ने से सरकार पर काफी भार बढ़ेगा। क्योंकि ये सरकार के खर्चे को भी काफी बढ़ा देगा। ऐसे में इस विचार पर सरकार के ग्रीन सिग्नल देना का इंतजार है।
यह भी पढ़ें:- Noida: कैसे गिरेगा सुपरटेक का ट्विन टॉवर, ट्रायल से पहले जानिए पूरी प्रक्रिया