April 19, 2024, 6:01 am

Dry Days in Uttar Pradesh 2023: यूपी में इस दिन नहीं मिलेगी शराब, देखें ड्राई डे कैलेंडर 

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday January 27, 2023

Dry Days in Uttar Pradesh 2023: यूपी में इस दिन नहीं मिलेगी शराब, देखें ड्राई डे कैलेंडर 

Dry Days in Uttar Pradesh 2023: उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को ड्राई डे मनाया गया, यानी गणतंत्र दिवस के दिन शराब की दुकानों पर शराब बिक्री बंद रही. दरअसल, 26 जनवरी से एक महीने के भीतर 6 दिनों में ड्राई डे रहेगा (Dry Days in Uttar Pradesh 2023), यानी इन दिनों में शराब की दुकानों पर शराब बिक्री नहीं होगी. उत्तर प्रदेश में रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से लेकर अगले एक महीने तक 6 दिनों में शराब की दुकानें (Wine Shop) बंद रहेंगी. गणतंत्र दिवस पर नेशनल हॉलीडे (National Holiday) के तौर पर शराब की दुकान पर ताला रहेगा. वाइन शॉप या शराब परोसने वाले होटल, बार-रेस्टोरेंट में भी शराब बंद रहेगा.

शराब की दुकानें इन दिनों में बंद

उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को बार रेस्टोरेंट में शराब नहीं परोसी गई, पहले गणतंत्र दिवस पर ड्राई डे में शराब बिक्री तो बंद रहती ही थी, लेकिन बार और रेस्टोरेंट में शराब परोसने की मनाही नहीं थी. लेकिन इस बार से होटल-रेस्टोरेंट औऱ बार को भी कोई छूट नहीं दी गई है. महा शिवरात्रि, स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब बिक्री बंद रहेगी. स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राइ डे रहेगा और शराब की दुकान नहीं खुलेगी.

ड्राई डे कैलेंडर 

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) के आबकारी विभाग (Excise Department) की तरफ से हर साल 1 जनवरी से तीन महीने तक का ड्राई डे कैलेंडर जारी किया जाता है. इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राई डे घोषित किया है. इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे.

शराबबंदी की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें-

Ghaziabad crime: गाजियाबाद में कुत्तों को खाना खिला रही महिला से छेड़छाड़, शोर मचाने पर कुत्ते को कुचलकर भागा शख्स

ड्राई डे फरवरी -2023 
  • 19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी जयंती, महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)
  • 27 फरवरी- गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti)
ड्राई डे मार्च -2023
  • 8 मार्च- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
  • 11 मार्च- महा शिवरात्रि (Maha Shivratri)
  • 29 मार्च- होली (Holi)
ड्राई डे अप्रैल -2023
  • 2 अप्रैल – गुड फ्राइडे (Good Friday)
  • 21 अप्रैल – राम नवमी (Ram Navami)
  • 25 अप्रैल – महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)
ड्राई डे मई -2023
  • 12 मई- ईद उल फितर (Eid Ul Fitr)
  • No Dry Days in June July 2023
ड्राई डे अगस्त -2023
  • 10 अगस्त – मुहर्रम (Muharram)
  • 15 August – स्वतंत्रता दिवस Independence Day
  • 30 अगस्त – जन्माष्टमी (Janmashtami)
ड्राई डे सितंबर -2023
  • 10 सितंबर -गणेश चर्तुथी (Ganesh Chaturthi)
ड्राई डे अक्टूबर -2023
  • 2 अक्टूबर – गांधी जयंती (Gandhi Jayanti)
  • 15 अक्टूबर – दशहरा (Dussehra)
  • 18 अक्टूबर – ईद (Eid-e-Milad)
  • 20 अक्टूबर – महर्षि वाल्मीकि जयंती
ड्राई डे नवंबर -2023
  • 4 नवंबर – दीपावली (Diwali)
  • 14 नवंबर – कार्तिक एकादशी (Kartik Ekadashi)
  • 19 नवंबर – गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti)
ड्राई डे दिसंबर -2023
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस (Christmas)
ड्राई डे की वजह क्यों ?

ड्राई डे धार्मिक उत्सव, त्योहार या महापुरुषों की जयंती के सम्मान में रखा जाता है. स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी शराबबंदी रहती है.
ड्राई डेज सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी ड्राई डे रहता है. पूरे देश में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.