May 3, 2024, 1:27 am

Double Decker Buses: नोएडा के इन 12 रूटों पर जल्द ही चलेंगी डबल डेकर बसें, जानें पूरी खबर…

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday February 10, 2024

Double Decker Buses: नोएडा के इन 12 रूटों पर जल्द ही चलेंगी डबल डेकर बसें, जानें पूरी खबर…

Double Decker Buses: नोएडा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 नए रूट पर डबल डेकर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने इसको लेकर योजना तैयार कर सूची जारी की है। प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से जारी योजना के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के 12 रूटों पर डबल डेकर बस चलना प्रस्तावित है।  दादरी निवासी समाजसेवी डॉ. आनंद आर्य भी विभिन्न समय पर रूटों पर बस संचालित करने की मांग करते रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

नोएडा (Double Decker Buses) से अच्छी खबर सामने आ रही है। अब जल्द ही डबल डेकर बसें गौतमबुद्ध नगर के 12 रूटों पर भी चलेंगी। ऐसे में लोगों को रोजगार मिलेगा और यात्रियों को लाभ भी होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने इसको लेकर योजना तैयार कर सूची जारी की है। इन रूट पर बसें चलाने से मुख्य रूप से यात्रियों को रोजाना की सवारियों को लेकर हो रही कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

12 रूटों पर है डबल डेकर बस चलना प्रस्तावित

प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से जारी योजना के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के 12 रूटों पर डबल डेकर बस चलना प्रस्तावित है। इसमें नोएडा और ग्रेनो से गुजरने वाले रूट शामिल हैं। दादरी निवासी समाजसेवी डॉ. आनंद आर्य भी विभिन्न समय पर रूटों पर बस संचालित करने की मांग करते रहे हैं। इन रूट पर डबल डेकर बसें चलने से यात्रियों को रोजाना होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी। इसके साथ ही बेरोजगारी के समस्या का समाधान भी होगा।

इन रूटों पर चलेंगी बसें

नोएडा के जिन 12 रूट पर डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी, वे हैं…

  • नोएडा-घंघोला नहर-कनारसी-रबूपुरा
  • नोएडा-परी चौक-रबूपुरा झाझर-रन्हेरा
  • नोएडा-जेवर कट-जहांगीरपुर-लोदाना
  • नोएडा-परी चौक-नहर बिलासपुर दनकौर-झाझर
  • नोएडा-परी चौक-रबूपुरा-जेवर हामिदपुर-झुप्पा
  • नोएडा-परी चौक-रबूपुरा-तिरथली-करौली-गोविंदगढ़
  • नोएडा-खेड़ा मोड़-तकीपुर-अनवरपुर सुहेदी
  • नोएडा-सूरजपुर-दादरी महावड़
  • नोएडा-सूरजपुर-दादरी-कलौंद
  • नोएडा-देहरा झाल
  • नोएडा-सूरजपुर-लुहारली कट
  • नोएडा-छायंसा

यह भी पढ़ें…

Illegal Housing Projects: ग्रेनो वेस्ट में अवैध हाउसिंग प्रोजेक्ट पर अथॉरिटी ने चलवाया बुलडोजर, बिल्डर समेत कइयों पर एफआईआर…

यात्रियों और बेरोजगारों को मिलेगा फायदा

डबल डेकर बस चलाने को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन शासन अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहे है। जिससे यात्रियों को फायदा मिलेगा और बेरोजगार को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही शहर में रोजाना हो रही यातायात की कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.