दिल्ली-NCR के कई इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, दिल्ली एनसीआर में जून में ही सर्दी का एहसास
Delhi/NCR | Weather Forecast दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही हल्की धुंध छाई हुई है और ठंडी हवाएं चल रही हैं। मई जून के महीने में ऐसा देखा जाता है कि लू और गर्मी का प्रकोप बना रहता है लेकिन आजकल दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है लोग भी इस सुहाने मौसम का लुत्फ़ उठा रहे | ऐसा लग ही नहीं रहा कि जून का महीना चल रहा है बल्कि मौसम फरवरी का एहसास दिला रहा है।
DELHI NCR : आज से जून का महीना शुरू हो रहा है और मई की तरह ही लगता है ये महीना भी कूल–कूल ही गुजरेगा। कम से कम आज सुबह से जैसा हाल है उसे देखकर और मौसम विभाग के अनुसार से तो यही लग रहा है। वहीं नोएडा ग़ाज़ियाबाद सहित दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। आपको बता दें की दिल्ली के आसपास के इलाक़ों में आज सुबह से हर तरफ़ धुंध छाई हुई थी और ठंडी हवाएं चल रही थी। इससे मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। ऐसा लग ही नहीं रहा कि जून महीना चल रहा है बारिश होने के कारण मौसम ठंडा हो गया है
जून से पहले सप्ताह तक लू से राहत :
आपको बता दें की 30 मई को औसत तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 है कि उलट पिछल चौबीस घंटे दौरानअधिकतम तापमान 35.9 दर्ज किया गया जो औसत 5 डिग्री कम है वहीं न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो औसत से 6 डिग्री कम है दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि जून के पहले सप्ताह तक लू और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी
मौसम विभाग के अनुसार : तेज हवाओं और बारिश होने की वजह ?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के मौसम में हर रोज़ उतार चढ़ाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है DELHI NCR में मौसम हर दिन रंग बदल रहा है किसी दिन तेज धूप निकलती है तो अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगती हैआपको बता दें कि 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएँ भी चल रही है | और कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश भी हो रही है
36 वर्षों में सबसे ठंडा रहा इस बार मई का महीना
आपको बता दें की जिस महीने में लू और गर्मी से लोगो का बुरा हाल रहता है गर्मी का प्रकोप से सभी त्रस्त रहते है उस मई में कपा देने वाली ठंड का आभास महसूस किया गया।लेकिन आभास लगाया जा रहा है की जून में भी बारिश के आसार है मौसम विभाग के अनुसार इसे जलवायु परिवर्तन का असर कहें या पश्चिमी विक्षोभों की अधिकता लेकिन इस बार मई का महीना 36 वर्षों में सबसे ठंडा रहा है। भीषण गर्मी के लिए पहचाने वाले इस महीने में अबकी बार केवल नौ दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। एक भी दिन लू नहीं चली।