Gurugram News: कैनवीन आरोग्य धाम अस्पताल में लोगों को मिलेगा सस्ता इलाज, 100 रुपये में OPD,टेस्ट और सर्जरी की मिलेगी सुविधा
Gurugram News: अक्सर हमें अपने हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर तमाम सम्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर हम कई अस्पताल और कई डॉक्टर के चक्कर काटने पड़ते है. इन सब परेशानियों के बीच गुरुग्राम में कैनवीन आरोग्य धाम अस्पताल की शुरुात की गई है. इस अस्पताल की शुरूआत होने से दिल्ली एनसीआर और हरियाण(delhi ncr haryana) के लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी. इतना ही नही आपको कम पैसों में सभी बीमारियों का इलाज भी मिलेगा.
100 रुपये में OPD,टेस्ट और सर्जरी की मिलेगी सुविधा
गुरुग्राम में जहां लोगों को अपने इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है उस बीच गुरुग्राम में सरकार के सहयोग से एक संस्था ने कैनवीन आरोग्य धाम(canvin arogya dham hospital) अस्पताल की शुरुआत की. जिसमें लोगों को सस्ता इलाज मिल सके इसी कड़ी में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अस्पताल में मिलने वाले इलाज के बारे में भी जानकारी ली. इस अस्पताल में लोगों को 100 रुपये की ओपीडी पर सभी तरह के टेस्ट और सर्जरी की सुविधा सरकारी रेट पर दी जाएगी. यही नहीं लोगों को अस्पताल में दवाओं को भी बड़ी छूट पर दी जाएगी. गुरूग्राम में ये एक मात्र ऐसा अस्पताल होगा जहां लोगों को एक छत के नीचे सभी बीमारियों (all diseases)का इलाज दिया जाएगा.
मोटी फीस से मिलेगा निजात
एक तरफ जहां सरकारी अस्पताल(govt hospital)में लगातार बढ़ रही ओपीडी में भीड़ से सेक्टर-10 के अस्पताल पर कम दबाव होगा. वहीं प्राइवेट अस्पतालों की मोटी फीस से भी लोगों को निजात मिलेगी. इस अस्पताल में मरीज को सभी तरह की डायलेसिस, सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा मिल पाएगी. गुरुग्राम के गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल की शुरुआत की गई है.
बेहतर सुविधा के साथ कम खर्च में होगा इलाज
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इस तरह की पहल सभी संस्थाओं को भी करनी चाहिए. एक तरफ सरकार लगातार लोगों के इलाज के लिए काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ गैर सरकारी संगठनों की मदद से भी सरकार इस तरह के काम कर रही है जिससे लोगों को फायदा मिल सके. आज के समय में बीमारियों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों की फीस लोग अफोर्ड नहीं कर सकते. उस बीच ऐसे अस्पतालों से लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा. साथ ही उन्हें इसके लिए अपनी खर्चा भी कम वहन करना होगा.