November 23, 2024, 7:42 am

Delhi Metro News: नए साल में रात 9 बजे के बाद नहीं मिलेगी ट्रेन, दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई गाइडलाइंस

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday December 30, 2023

Delhi Metro News: नए साल में रात 9 बजे के बाद नहीं मिलेगी ट्रेन, दिल्ली मेट्रो ने  जारी की नई गाइडलाइंस

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए बेहद अहम खबर है। नए साल में रात के 9 बजे के बाद राजीव चौक पर ट्रेन नहीं मिल सकेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2023 पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए तैयारी की गई है। 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, बाकी मेट्रो नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी।

यह भी पढ़ें…

Ghaziabad News: निजी स्कूलों ने नहीं की डीएम के आदेश की परवाह, कड़ाके की ठंड से कांपते हुए बच्चे पहुंचे स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published.