Delhi metro news : नोएडा से दिल्ली रूट पर एक नई मेट्रो चलाने का प्लान, होंगे ये बड़े फायदे
Delhi metro news :- नोएडा से मेट्रो चलाने की एक और नई योजना तैयार हो रही है, जिससे न केवल नोएडा, बल्कि दिल्ली और हरियाणा को भी फायदा होगा। इस नए रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। नए मेट्रो रूट की यह योजना मुख्य रूप से बढ़ती आबादी और यातायात के दबाव को कम करने के उद्देश्य से बनाई गई है।
नोएडा को मेट्रो के जरिये दक्षिणी दिल्ली से जोड़ने के प्लान पर काम शुरू हो गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन के सेक्टर-142 स्टेशन से सीधे दिल्ली के तुगलकाबाद को मेट्रो से जोड़ने का विचार हुआ है। डीएमआरसी ने इसके लिए सर्वे कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दिल्ली और हरियाणा को होगा विशेष फायदा
दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों को इससे विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि इस रूट के माध्यम से वे सीधे नोएडा से जुड़ सकेंगे। इसके अलावा, रोजगार, व्यापार और अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए यह रूट अहम साबित हो सकता है। यह नया मेट्रो रूट नोएडा के विभिन्न हिस्सों को दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों से जोड़ेगा, जिससे इन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा और इनके बीच आवागमन और भी सुगम हो जाएगा। इससे लोगों को रोज़मर्रा की यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी और यातायात की समस्याएं भी कम हो जाएंगी।
नया मेट्रो कॉरिडोर बनाने का भी हो रहा विचार
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो चल रही है। इस लाइन पर सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन बना हुआ है। अब सेक्टर-142 से तुगलकाबाद तक मेट्रो का नया कॉरिडोर बनाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। यह कॉरिडोर यमुना को पार करते हुए बनेगा, जो लगभग 15 किलोमीटर लंबा होगा। यह नोएडा-दिल्ली के बीच तीसरा मेट्रो कॉरिडोर होगा। आपको बता दें कि पहले से ही साकेत से तुगलकाबाद तक मेट्रो लाने के लिए निर्माण कार्य हो रहा है।
यह कॉरिडोर सेक्टर-142 से दिल्ली के तुगलकाबाद, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत बीच बनाया जाना प्रस्तावित है। इसी रूट को फरीदाबाद और पलवल से भी कनेक्ट किया जाएगा। दिल्ली से बल्लभगढ़ के लिए पहले से ही मेट्रो चल रही है।
इस रूट के बनने से ना सिर्फ ग्रेटर नोएडा के लोगों को फायदा होगा, बल्कि एक्सप्रेस-वे के किनारे बसे सेक्टर के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे सेक्टर-128, 129, 130, 132, 135, 137, 142, 151, 153, रायपुर, बख्तावरपुर, छपरौली, मंगरौली, झट्टा बादौली, गढ़ी शाहदरा समेत काफी सेक्टर और गांवों में रहने वालों को भी इसका बहुत फायदा मिलेगा। अभी लोगों को फरीदाबाद पलवल जाने के लिए कालिंदी कुंज का ही रास्ता लेना होता है। इससे यहां भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है।
कालिंदी कुंज में लगता था भीषण जाम
अभी लोगों को फरीदाबाद, पलवल जाने के लिए कालिंदी कुंज का रास्ता ही लेना पड़ता है। इससे यहां भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। नोएडा से बदरपुर, तुगलकाबाद, फरीदाबाद और अन्य इलाकों में आने-जाने के लिए कालिंदी कुंज बॉर्डर का मात्र एक रास्ता है। इस नए मेट्रो रूट से लोग काफी राहत की सांस लें सकेंगे।
Greater Noida news :- अब नोएडा में होगा आपका भी फ्लैट, योगी सरकार ने की बड़ी घोषणा…….