September 16, 2024, 5:50 pm

Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आठवीं मंजिल से गिरा युवक, तड़प तड़प कर तोड़ा दम

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday September 4, 2024

Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आठवीं मंजिल से गिरा युवक, तड़प तड़प कर तोड़ा दम

Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय युवक की मॉल की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। युवक वहां काम कर रहा था, जब वह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला..

मंगलवार शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय युवक की मॉल की आठवीं मंजिल से गिरने के बाद तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वह युवक मॉल के निर्माण कार्य के दौरान फाइबर शीट लगाने का काम कर रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं करी है यदि परिजनों के द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो इस मामले पर पूरी कार्रवाई की जाएगी।

Delhi metro news : नोएडा से दिल्ली रूट पर एक नई मेट्रो चलाने का प्लान, होंगे ये बड़े फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published.