April 27, 2024, 5:10 am

Corona 2022: दिल्ली में फिर आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े। 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस । सावधान रहें

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 22, 2022

Corona 2022: दिल्ली में फिर आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े। 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस । सावधान रहें

Corona 2022: दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है वह डराने वाली है। दिल्ली में कोरोना के मामले ने बीते ढाई महीने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते करीब ढाई महीने में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गया है।

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1042 नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि 10 फरवरी के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा है। बीते 10 फरवरी को दिल्ली में 1104 केस कोरोना के आए थे। आज की संख्या जोड़ने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की दर 4.64 फीसदी पर पहुंच गया है। साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3253  हो गई है। यह 15 फरवरी के बाद  सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या है। 15 फरवरी को 3397 थी सक्रिय मरीजों की संख्या थी।

यह भी पढ़ें :- अनन्या के लुक की हो रही वाह-वाह, व्हाइट बिकिनी में दुख रही सेंशुअस

Ananya Pandey Bikini look: अनन्या के लुक की हो रही वाह-वाह, व्हाइट बिकिनी में दुख रही सेंशुअस

Leave a Reply

Your email address will not be published.