दिल्ली में 8% के पार पहुंची कोरोना संक्रमण दर, 1800 के करीब नए मामले।
Corona Case: दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिनों में यह आंकड़े डराने वाले दिख रहे हैं। आज यानी 17 जून को कोरोना के 1797 में नए मामले आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 1 मरीज की मौत हो गई। सबसे चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर बढ़कर 8.18% हो गई है।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 21978 टेस्ट किए गए और 901 मरीज ठीक हुए।
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4843 एक्टिव मामले में और कंटेनमेंट जोन की संख्या 190 रह गई है।