November 21, 2024, 3:33 pm

सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 4 बच्चे, 1 लापता

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday February 8, 2022

सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 4 बच्चे, 1 लापता

बिहार के जहानाबाद में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब नदी में 4 बच्चे एक साथ डूब गए। घटना स्थानीय दरधा नदी पर की है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घाट पर जुट गए और फिर शोर मचाना शुरु किया। शोर मचते ही कुछ तैराक नदी में कूद पड़े और बच्चों को बचाने के लिए नदी में ढूंढने लगे।। लोगों की तत्परता से तीन छात्रों को बचा लिया गया, जबकि एक स्कूली छात्र अभी भी लापता है. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है।

मां-बाप का इकलौटा बेटा है छात्र 

दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले के समीप दरधा नदी में पास के ही इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे। विसर्जन के दौरान 4 बच्चे गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे। अपने साथियों को डूबते देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों की शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों को बच लिया। जबकि एक छात्र अभी लापता है. लापता छात्र का नाम शुभम कुमार 10 साल का है, जो रंजीत सिंह नामक शिक्षक का इकलौता लड़का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.