नोएडा: CNG पंप के पास बस में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
Bus caught fire near CNG pump in noida: नोएडा के थाना फेज-टू क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित सीएनजी पंप (CNG pump) के पास खड़ी करीब आधा दर्जन बसों में से एक बस में अचानक आग लग गई. बस में आग की लपटें उठती देख क्लीनर और ड्राइवर दूर भागकर अपनी जान बचाई. फायर ब्रिगेड को बस में आग लगने की सूचना दी गई, लेकिन आधे घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा. जिससे बस धू-धूकर जलती रही. देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई. कबीर में खड़ी दूसरी बसें आग से पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना में किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है.
एसके ट्रवेल्स की ये बस पूरी तरह जल गई. बस में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. फिलहाल आग लगने की वजह की पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें: टीचर को ‘HOT’ बोलने की सजा मौत, बच्चे ने क्यों लगाई फांसी, परिवार का ये आरोप, जानिए क्या है मामला
CFO अरुण कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. इस मामले को लेकर जरूरी कानून कार्रवाई की जा रही है.