Delhi crime news: लड़की पर तेजाब फेंकने की कोशिश, नए साल को सेलिब्रेट करने से किया था मना
Delhi crime news: दिल्ली से लगातार चौकाने वाली न्यूज आ रही है. ताजा मामला आपको हैरान कर देगा. दरअसल, पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर (Pandav Nagar) इलाके में नए साल को सेलिब्रेट करने से मना करने के चलते एक लड़की पर तेजाब फेंकने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि एक लड़के ने पीड़िता को जबरन नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए कहा था. जब पीड़िता ने मना कर दिया तो लड़के ने लड़की पर तेजाब फेंकने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला ?
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर (Pandav Nagar) इलाके में नए साल को सेलिब्रेट करने से मना करने के चलते एक लड़की पर तेजाब फेंकने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि एक लड़के ने पीड़िता को जबरन नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए कहा था. इसकी जानकारी एक राहगीर ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर दी थी. इसके बाद यह घटना होने से बच गई.
इस घटना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लड़की की उम्र 19 साल बताई गई है. पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है. खींचतान के दौरान लड़की घायल भी हुई है, जिसके बाद लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली की सड़कों पर नए साल की पूर्व संध्या (New Year Eve) पर यानी 31 दिसंबर को खास सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा किया जाता है. लेकिन इस बार सड़कों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से किए जाने वाले सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नाकाफी नजर आए. 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात सुल्तानपुरी- कंझावला रोड (Kanjhawala Incident) पर एक लड़की के साथ हुई दरिंदगी की वारदात ने सब को हिलाकर रखा हुआ है. ऐसे में एक और ऐसा मामला आने से पुलिस पर कई सवाल उठ रहे है.