पंजाब पुलिस के इेंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में धमाका। आतंकी हमले का शक। जांच जारी
Punjab Blast: पंजाब से बड़ी खबर आई है। यहां पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग(Punjab Police Intelligence Unit) के हेडक्वार्टर में बड़ा धमााका (Big Explosion) हुआ है। दफ्तर के फ्रंट साइड में हुए इस धमाके से ऑफिस में लगे कांच टूट गए हैं। फिलहाल पंजाब पुलिस ने इस धमाके को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। बता दें कि पंजाब पुलिस का यह हेडक्वार्टर मोहाली (Mohali) में है।
कहां हुआ विस्फोट ?
पंजाब पुलिस ने अबतक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है हालांकि यह कहा गया है कि धमाका हलका हुआ है। इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इस बीच कुछ लोग यह कह रहे हैं कि यह एक हमला है। किछ लोग इसे ग्रेनेड अटैक से भी जोड़ कर देख रहे हैं। अबतक की जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इंटेलिजेंस विंग की दूसरी मंजिल पर यह ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मीडिया को भी दफ्तर से दूर रखा गया है।
फिलहाल मौके पर पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस यूनिट के सा-साथ कई बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद है। पुलिस हाई अलर्ट पर है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें :-