November 22, 2024, 2:14 am

मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर पर लगेगी बैन? बीजेपी ने किया अपील

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 30, 2022

मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर पर लगेगी बैन? बीजेपी ने किया अपील

मस्जिदों के लाउडस्पीकर से आने वाले आवाज पर एक बार फिर विवाद बढ़ गया है। इस बार ताजा मामला मुंबई का है। जहां बीजेपी ने बच्चों के पढ़ाई से लेकर अस्पताल और सोसाइटी में रह रहे लोगों को हो रही दिक्कतों का हवाला देकर लाउट स्पीकर बंद करने की मांग की है। दिन में 5 बार नमाज को लाउड स्पीकर पर करने से रोकने की मांग करते हुए बीजेपी नेताओ का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पाण्डेय से मिलकर इससे हो रहे ध्वनी प्रदूषण कोे रोकने की मांग की है। इस मसले पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा का कहना है कि मस्जिदों को लोगों की परेशानियों का ख्याल रखना चाहिए।

 

दरअसल बीजेपी की कोशिश है कि लाउडस्पीकर में नमाज पढ़ने के मुद्दे को लेकर मुंबई के भीतर हिंदू वोटर्स को कहीं न कहीं बीजेपी के तरफ पोलराइज किया जा सके। साथ ही हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती शिवसेना की है और शिवसेना इस समय कांग्रेस और एनसीपी के साथ राज्य सरकार में सत्ता में है। ऐसे में शिवसेना को बैकफुट पर लाने के लिए बीजेपी ने हिंदुत्व के मुद्दे को सामने लाया है।  जिससे हिंदू वोटर्स एकजुट बीजेपी की तरफ तो आए ही साथ ही शिवसेना को भी हिंदुत्व के नाम पर कटघरे में खड़ा किया जा सके।

यह भी पढ़ें:-

स्कूल में होती है स्टूडेंट की पिटाई तो कौन होगा दोषी, हर पैरेंट्स के लिए सबसे जरूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.