November 22, 2024, 11:56 am

Benefits Of Curry Leaves: करी पत्ते दूर कर सकते हैं बालों की झड़ने की समस्या, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday December 2, 2022

Benefits Of Curry Leaves:  करी पत्ते दूर कर सकते हैं बालों की झड़ने की समस्या, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Benefits Of Curry Leaves: करी पत्ते (Curry Leaves) के सेवन को जहां हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, वहीं करी पत्ता त्वचा और बालों की कई समस्याओं से निजात भी दिलाता है. जिसके चलते ज्यादातर लोग घर के गार्डन में करी पत्ते का पौधा (Curry leaves growth) लगाना पसंद करते हैं. दरअसल, कुकिंग से लेकर स्किन केयर और हेयर केयर में करी पत्ते का काफी इस्तेमाल होता है, जिसके चलते बहुत लोग घर में करी पत्ते का पौधा लगा लेते हैं.

बता दें कि,  करी पत्ते (Curry Leaves) एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होते हैं. ये पत्ते बैक्टीरिया को हटाकर बालों को इंफेक्शंस से दूर रखने में भी मददगार हैं. इसके साथ ही करी पत्ते (Curry Leaves) आयरन, कैल्शियम, मैग्नीश्यम, फॉस्फोरस और विटामिन बी और सी के भी अच्छे सोर्स हैं जो बालों की देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एक नहीं बल्कि कई तरीकों से करी पत्तों को बालों को बढ़ाने (Hair Growth) और अन्य दिक्कतों को दूर करने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

यहां जानिए करी पत्ते के बालों पर फायदे और इन्हें फेस मास्क या किसी और तरह से लगाने का सही और असरदार तरीका जिससे आपके बाल स्वस्थ बनें भी और नजर भी आएं.

करी पत्ते के बालों पर फायदे

बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ता बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसे बंद हेयर फॉलिकल्स खुल जाते हैं और स्कैल्प को सांस लेने का मौका मिलता है. हेयर ग्रोथ के लिए करी पत्ते के साथ मेथी और आंवला लें. मुट्ठीभर करी पत्तों में मेथी के पत्ते बराबर मात्रा में मिलाएं और एक आंवला (Amla) डालकर पीस लें. आप चाहें तो आंवला का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे पीसने के लिए आधा चम्मच पानी मिला सकते हैं. इसे मिलाकर बालों में आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लों.

डैंड्रफ के लिए

करी पत्ते बालों से डैंड्रफ (Dandruff) को दूर करने में भी असरदार हैं. करी पत्ता दही के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इसके लिए मुट्ठीभर करी पत्तों को पीसकर उनमें 2 चम्मच दही मिलाएं और सिर पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.

हैयर डैमेज के लिए 

अगर आपके बाल बेहद बेजान, रूखे-सूखे और डैमेज्ड नजर आ रहे हों तो करी पत्ते को इस तरह लगाएं. एक कटोरी में नारियल का तेल (Coconut Oil) गर्म करें और कुछ करी पत्ते डालकर पका लें. जब करी पत्ते पककर काले हो जाएं तो गैस बंद करके तेल को ठंडा होने अलग रख दें. नहाने से एक घंटे पहले इस तेल को हल्का गर्म करके सिर की मालिश करे और फिर सिर धोएं.

ये भी पढ़ें-

Car Accident in Noida: नोएडा की सोसाइटी में जबरदस्त एक्सीडेंट, 2 लोग हुए घायल। रेजिडेंट्स ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

बालों का झड़ना रोकने के लिए 

लगातार झड़ रहे बालों (Hair Fall) की दिक्कत दूर करने के लिए करी पत्तों को नारियल के तेल के साथ पकाएं. इसमें मेथी के दानें भी डालें. इस तेल से हफ्ते में एक बार सिर की मालिश करें और एक से डेढ़ घंटे बाद बालों को धोएं. आप चाहें तो रातभर भी इसे लगाकर सो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.