Beetroot Benefits: दिल की बीमारियों को कोसों दूर रखेगा चुकंदर, आज से ही डाइट में करें शामिल
Beetroot Benefits: गहरे लाल रंग और कसैले स्वाद के लिए जाना जाने वाला चुकंदर आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को होने वाले नुकसान को कम करते हैं और आपकी स्किन का ख्याल रखने में मदद करते हैं। इसलिए इसे अपनी डाइट में शामिल करना काफी फायदेमंद होता है। आइए जानें चुकंदर के फायदे…
चुकंदर एक ऐसी सब्जी है, जो पूरे साल (Beetroot Benefits) आपको बेहद आसानी से मिल सकती है। गहरे लाल रंग की इस सब्जी का कसैला स्वाद सलाद, जूस और स्मूदी आदि में काफी मजेदार लगता है। चुकंदर खाने से आपकी सेहत को भी काफी फायदा मिलता है। इसलिए लोग इसका जूस या स्मूदी पीकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं। आइए जानें चुकंदर खाने से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में…
पाचन के लिए फायदेमंद होता है
चुकंदर में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। फाइबर सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद होता है, लेकिन इसका सबसे महत्वपूर्ण काम होता है पाचन को दुरुस्त रखना। फाइबर खाने को पचाने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्या से राहत दिलाता है। इससे गैस और ब्लोटिंग जैसी परेशानियों से भी बचने में मदद मिलती है।
दिल के लिए फायदेमंद
चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट्स ब्लड प्रेशर कम नियंत्रित करने में मदद करता है। ये ब्लड वेसल्स को डायलेट करता है, जिससे ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है। ब्लड प्रेशर ज्यादा होने की वजह से स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा रहता है। इसलिए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करके यह उस समस्या को दूर करने में मदद करता है।
दिल को हेल्दी रखता है
चुकंदर में फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर नियंत्रण में भी मदद करता है, जो दिल के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंथोसायनिन नाम का एक तत्व पाया जाता है, जो दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसलिए चुकंदर खाने से दिल की बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें…
Health News: कहीं आप तो नही खा रहे ये जहरीले ‘आम’, ऐसे करें पहचान
सूजन कम करता है
चुकंदर में एंटीइंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के भीतर होने वाली सूजन को कम करते हैं। आर्थराइटिस जैसी बीमारियों के लक्षण को कम करने में यह काफी कारगर हो सकता है। इससे इम्यून सिस्टम को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलती है।
कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं
चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं। इतना ही नहीं, इससे सेल्स को ऑक्सीडेटिव रिएक्शन की वजह से नुकसान भी कम होता है। इससे कैंसर से बचाव करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए अपनी डाइट में चुकंदर शामिल करना काफी फायदेमंद होता है।