November 22, 2024, 1:04 am

Authority Took Action: इन नामी रेस्टोरेंट पर प्राधिकरण ने लिया एक्शन, लगाया करोड़ो का जुर्माना…ये है वजह

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday March 15, 2024

Authority Took Action: इन नामी रेस्टोरेंट पर प्राधिकरण ने लिया एक्शन, लगाया करोड़ो का जुर्माना…ये है वजह

Authority Took Action: नोएडा से बड़ी खबर है। नोएडा प्राधिकरण ने शहर के  नामी रेस्टोरेंट और होटल्स पर एक्शन लेते हुए करोड़ो रुपए का जुर्माना लगाया है। इस एक्शन के बाद नोएडा के रेस्टोरेंट और होटल मालिकों में हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है की शहर में कई जगहों पर सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है। इसी मुद्दे को लेकर प्राधिकरण ने कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, नोएडा शहर (Authority Took action) में कई जगहों पर सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है। इस समस्या का निस्तारण करने के लिए जल विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण ने शहर के तमाम नामचीन रेस्टोरेंट और होटल्स पर लापरवाही बरतने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। फाइन की रकम करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस एक्शन के बाद नोएडा के रेस्टोरेंट और होटल मालिकों में हड़कंप मच गया है।

सीईओ के आदेश पर की गई कार्रवाई

जल विभाग के डीजीएम आरपी सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन पहले निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि नालों में बिना शोधित किए हुए वेस्ट पानी डाला जा रहा है। जल विभाग ने 100 से अधिक रेस्टोरेंट्स और ऑटोमोबाइल को नोटिस भेजकर वेस्ट वॉटर को ईटीपी एवं ग्रेस ट्रेप के माध्यम से शोधित करने के बाद मेन टैंक में डालने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद नालों में गंदा पानी डाला जा रहा था। डीजीएम ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. के आदेश पर प्राधिकरण ने लगभग 35 होटलों, रेस्टोरेंट और वाणिज्यिक संस्थानों पर जुर्माना लगाया गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान को तेज किया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Accident In Society: इस सोसाइटी की 18वीं मंजिल से गिरी स्टूडेंट की मौत, हादसा ये सुसाइड…जांच में जुटी पुलिस

इन होटल्स और रेस्टोरेंट पर लिया गया एक्शन
  • स्टर्लिंग मॉल, सेक्टर-104
  • गुलाठी पंजाबी, सेक्टर-18
  • खान की काठी रोल्स, सेक्टर-18
  • चाईनीज़ वोक, सेक्टर-18
  • पृथ्वी, सेक्टर-18
  • वॉक इन द वुड्स, सेक्टर-18
  • देसी वाइब्स, सेक्टर-18
  • ढाबा ऐट अट्टा, सेक्टर-18
  • राधेश्याम स्वागत रेस्टोरेंट, सेक्टर-18
  • चोमन,सेक्टर-18
  • स्वागत रेस्टोरेंट, सेक्टर-18
  • द तंदूरी विलेज, सेक्टर-18
  • नजीर फूड्स, सेक्टर-18
  • हीरा स्वीट्स, सेक्टर-18
  • सागर रत्ना, सेक्टर-18
  • पटियाला किचन रेस्टोरेंट, सेक्टर-18

Leave a Reply

Your email address will not be published.