November 21, 2024, 9:00 pm

गोरखपुर मंदिर हमले की ATS-STF जांच करेगी। बीजेपी ने कहा- ये आतंकी घटना।

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday April 4, 2022

गोरखपुर मंदिर हमले की ATS-STF जांच करेगी। बीजेपी ने कहा- ये आतंकी घटना।

गोरखपुर मंदिर में हुई घटना को बीजेपी ने आतंकी घटना करार दिया। यूपी में कहीं पर अपराधी डर से सरेंडर कर रहे हैं तो कहीं बिना डरे हमले कर रहे हैं। गोरखपुर मंदिर की घटना पर अवनीश अवस्थी ने कहा- गोरखपुर मामला एक साजिश का हिस्सा है। इसे आतंकवादी घटना कहा जा सकता है। ATS और STF इसकी जांच करेगी।

फिलहाल लैपटॉप और मोबाइल की जांच की जा रही है। अवनीश अवस्थी ने कहा- जिन सुरक्षाकर्मियों ने हमले को नाकाम किया। उनके लिए सीएम योगी ने 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें

अगर मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो सावधान रहें! लुटेरे आपके ताक में बैठे हैं, कहीं लूट ना ले !

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- हमले के दौरान धार्मिक नारे लगाए गए । 2 लोगों को चोटें भी आईं। हमला करने वाले आरोपी का नाम अहमद मुर्तजा है। आरोपी गोरखपुर का रहने वाली है। आरोपी ने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है। आरोपी के पास बरामद चीजों से लगता है ये पहले से ही हमले की साजिश थी।

आपको बता दें गोरखपुर मंदिर के साउथ गेट पर एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के 2 कॉन्सटेबल को धारदार हथियार से हमला किया था। जिसमें दोनों कॉन्सटेबल घायल हो गए थे।

यहां क्लिक करें

योगी का खौफ। आरोपी खुद कह रहे..’हम लुटेरे हैं..हमें जेल भेज दो..पुलिस एनकाउंटर कर देगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published.