30 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप, 27 यूनिवर्सिटी में हुआ सेलेक्शन
किसी भी स्टूडेंट की लाइफ में वो सबसे खुशी का दिन होता है जिस दिन उसे अपनी पढ़ाई में बड़ी सफलता मिलती है। इससे केवल उसने और आगे बढ़ने की उम्मीद जगती है बल्कि दूसरों के भी वो एक मिसाल बनते है। ऐसी ही मिसाल अमेरिका के रहने वाले 18 साल के स्टूडेंट ने 27 कॉलेजों में एडमिशन के अप्लाई करने और सभी जगह सेलेक्शन हो जाने के बाद दिया है। इतना ही नहीं, स्कॉलरशिप के तौर पर कई कॉलेजों से टोटल 30 करोड़ से भी ज्यादा की रकम जीत ली है।
कौन है वो स्टूडेंट?
जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट अमेरिका के फ्लोरिडा का रहने वाला है। उसका नाम जोनाथन वॉकर है। जोनाथन को साइंस और स्पोर्ट्स में काफी इंटरेस्ट है। वो अपने कॉलेज का फुटबॉल टीम का भी हिस्सा है। वहीं, हाल ही में, उसने अपने YouTube channel पर खुद से बनाई गई डिवाइस को भी दिखया है।
किन यूनिवर्सिटीज में हुआ सेलेक्शन
दरअसल, टोटल 27 कॉलेजों में जोनाथन का सेलेक्शन हुआ है। जिनमें हार्वर्ड, Massachusetts इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जॉन हॉपकिंस, Yale और Pennsylvania यूनिवर्सिटी जैसी कई यूनिवर्सिटी शामिल है।