November 22, 2024, 8:03 am

Aadhaar Card Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख को तीन महीने तक बढ़ाया गया

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday December 15, 2023

Aadhaar Card Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख को तीन महीने तक बढ़ाया गया

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने से जुड़ी इस समय की एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक यदि आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है या पिछले 10 साल में आपने एक बार भी आधार को अपडेट नहीं कराया है तो आपके लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। मतलब 14 दिसंबर को आधार फ्री में अपडेट कराने का आखिरी मौका था लेकिन सरकार ने इसे तीन महीने तक बढ़ा दिया है। अब अगले तीन महीने तक यानी 14.03.2024 तक आधार को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की तारीख को सरकार ने तीन महीने तक के लिए बढ़ा दिया है। UIDAI ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि आधार अपडेट में पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जिसे देखते हुए हमने फ्री में आधार अपडेट की तारीख भी बढ़ा दी है। अब अगले तीन महीने तक यानी 14.03.2024 तक आधार को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है। अब आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 तय की गई है।

आधार को अपडेट कैसे करें…आइए जानें…

आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 दिसंबर तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं।

मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें…

UP News:  यूपी में 167 डिप्टी एसपी के रातों रात हुए तबादले, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published.