बिल्डर की हालत हुई दिवालिया, नहीं चुका पाया 1 करोड़ रुपए
नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर के लिए दिन-ब-दिन बुरी खबरों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। हाल ही में हुए एक बड़े बिल्डर (Supertech) की दिवालिया हालत देख कर तो यही लगता है। कुछ दिन पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ आदेश जारी किया। जिसमें बिल्डर की दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की बात की। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बिल्डर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को एक करोड़ रुपए देने में नाकामयाब रहा है।
यह भी पढ़ें:-
किस कंपनी ने लिया एक्शन?
सुपरटेक बिल्डर के बाद अब एक और बिल्डर इस कतार में खड़ा हो गया है। दिवालिया होने के कगार पर खड़े इस बिल्डर की कंपनी लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड है। जिस पर कोलियर्स इंटरनेशनल इंडिया प्रॉपर्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एनसीएलटी का मदद मांगी है। यह कंपनी करीब 12 साल से लॉजिक्स बिल्डर के लिए प्रॉपर्टी कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का काम कर रही है। कंपनी ने एनसीएलटी को बताया कि बिल्डर कंपनी पर 1,08,12,591 रुपए का बकाया है। जिसकी पेमेंट नहीं की जा रही है। जिसके चलते बिल्डर की कंपनी पर कार्रवाही की जरूरत है। साथ ही, दिवालिया प्रक्रिया से सारे पैसे वसूल किए जा रहे है।