इस सोसायटी का बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन, हाय-हाय के लगाए नारे
People of Defence Enclave Society protest: नोएडा के सेक्टर-44 डिफेंस एनक्लेव सोसायटी (Defense Enclave Society) में निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में 150 निवासियों ने भाग लिया. निवासी यहां के बिल्डर के काम से आए दिन परेशान रहते है. बिल्डर निवासी मीटिंग करने और शिकायते सुनने के बावजूद कोई कार्रवाई नही कर रहा है. जिसकों लेकर निवासियों का गुस्सा प्रदर्शन में फूटा गया है.
डिफेंस एनक्लेव (Defense Enclave Society) निवासियों के प्रदर्शन के मैन मुद्दे :
- सोसायटी में मैन गेट नहीं है.
- स्ट्रीट लाइट नहीं है.
- गंगा वॉटर, स्वच्छ जल नहीं मिलता है.
- सोसायटी में पक्की सड़क नहीं है.
- सोसायटी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है.
- सभी टॉवर में गार्ड रूम नहीं है.
पढ़ें: फतेहपुर: एक ऑटो में मौजूद 27 सवारियां, पुलिस वाले हैरान
प्रदर्शनकारियों ने सभी डिफेंस एनक्लेव के बिल्डर के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि बिल्डर की मनमानी नहीं चलेगी. धरना प्रदर्शन में अनेक टावर के कई लोग मौजूद रहे. जिनमें से अलग-अलग बिल्डर टावर के प्रतिनिधि विवेक यादव, धर्मेंद्र महतो, किशोर झा, संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, आशीष राय, विपिन सचदेवा, राजेश गर्ग और अन्य भी मौजूद रहे.