November 22, 2024, 2:01 am

नोएडा में साइको बाइक राइडर गिरफ्तार, लड़कियों को सुनसान इलाकों में ले जाकर करता था छेड़छाड़

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday July 3, 2022

नोएडा में साइको बाइक राइडर गिरफ्तार, लड़कियों को सुनसान इलाकों में ले जाकर करता था छेड़छाड़

Psycho bike rider arrested in Noida: नोएडा पुलिस ने एक साइको बाइक राइडर (psycho bike rider) को गिरफ्तार किया है. अब्दुल मन्नान नाम का यह युवक रैपिडो कंपनी (Rapido Company) के लिए बाइक चलाता है. जब कोई महिला कस्टमर आती थी तो अब्दुल मन्नान उनके लोकेशन पर ना ले जाकर सुनसान इलाकों में चला जाता था. वहां महिला के साथ छेड़छाड़ करता था. शिकायत करने पर पुलिस ने इस साइको राइडर का पता लगाया और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें: इस सोसाइटी में सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, बहानेबाजी से बाज आओ मेनटेनेंस एजेंसी

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि शनिवार को अब्दुल मन्नान शहर की सेक्टर-9 जेजे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से एक रैपीडो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. जिसका नंबर यूपी 16 सीजे 6551 है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवक महिला कस्टमर को परेशान करता था. वह उन्हें उनके लोकेशन पर ले जाने की बजाय सुनसान इलाके में ले जाता था. वहां ले जाकर उनके साथ छेड़छाड करता था. युवक के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं. जिनके आधार पर इस युवक की तलाश की गई और गिरफ्तार किया गया है.

ऐसे लोगों से बचाव के लिए क्या करें

– महिला कस्टमर एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए बाइकर की सेवाएं नहीं लें.

– गूगल मैप का उपयोग करें. बाइकर को गूगल मैप से ही चलने को कहें. शॉर्ट कट, पैसे बचाने और कम वक्त लगने के चक्कर में नहीं पड़ें.

-अगर रूट डायवर्ट लगे या कोई शक हो तो बाइकर की सेवा समाप्त कर दें.

– कोई गड़बड़ हो तो बाइक बुकिंग एप में पैनिक बटन होता है, उसका तत्काल उपयोग करें.

-बाइक राइडर की बुकिंग केवल आधिकारिक सेवा प्रदाता के एप से ही करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.