दिल्ली में मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश की बूंदों से सुबह हुई सुहानी
monsoon arrived in Delhi: दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. गुरुवार सुबह बारिश की बूंदों ने मौसम खुशगवार बना दिया. पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से दिल्ली वाले बेहद परेशान थे, लेकिन गुरुवार सुबह मौसम ने करवट ली तो बादलों ने बूंदों की बारिश कर दी. मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम में बदलाव की संभावना 27 जून से ही बताई थी, लेकिन 29 जून शाम से मौसम में बदलाव के संकेत मिलने शुरू हो गए और 30 जून की सुबह बारिश शुरू हो गई. बारिश से मौसम सुहाना हो गया.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक इस तरह का मौसम बना रह सकता है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. सुबह से ही बारिश की शुरुआत हुई और रुक-रुककर बारिश हो रही है. अगर दिनभर मौसम का यह मिजाज यूं ही बना रहा तो उमसभरी गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 27.6, पालम 26.5, लोधी रोड 26.2, रिज 25.5 और आया नगर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. सुबह से ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में घने बादल बरस रहे हैं.