November 23, 2024, 7:55 am

देश में पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले, 21 की जान गई

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday June 27, 2022

देश में पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले, 21 की जान गई

New corona cases in India: देश में कोरोना वायरस के केसों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही वायरस से 21 मरीजों की जान भी गई है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. खासतौर पर मुंबई में संक्रमण की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 17,073 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. जो रविवार की तुलना में 45.4 फीसदी ज्यादा हैं. देश में कुल 4,34,07,046 कोरोना केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 4,53,940 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

देश में रिकवरी रेट अब 98.57%: कोरोना से पिछले 24 घंटे में देश में 21 मरीजों की मौत हुई है. कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,020 हो गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है.

पढ़ें: गर्भपात कानून : महिलाओं ने पुरुषों के खिलाफ किया सेक्स स्ट्राइक का ऐलान

पिछले 24 घंटे में कुल 15,208 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,27,87,606 हो गई है. देश में कुल 94,420 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 1,844 एक्टिव केस बढ़े हैं. इसके अलावा, देश में पिछले 24 घंटे में कुल 2,49,646 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. देश में कुल 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.