सस्ते में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रुपये से कम
Best 8 GB RAM Phone Under 20,000 : बाजार में इस समय 8GB RAM वाले स्मार्टफोन काफी आम हो गए हैं. स्मार्टफोन में खूब सारे ऐप्स डाउनलोड किए जाते हैं. साथ ही गेमिंग, जिम और योगा समेत अलग-अलग काम के लिए अलग ऐप इंस्टॉल किए जाते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम जरूरी हो जाता है. हालांकि ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होती है. लेकिन हम आपकी सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सस्ती कीमत में 8 जीबी रैम सपोर्ट ऑफर करते हैं…
Oppo K10 5G – कीमत – 17,499
Oppo K10 5G स्मार्टफोन में 6.59 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. Oppo K10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP है. इसके अलावा फोन में 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 33W सुपर VOOC चार्जिंग तकनीक दी गई है.
Xiaomi Mi 10i – कीमत – 18,994 रुपये
Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 4,820mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Infinix Zero 5G – कीमत – 17,999 रुपये
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है. इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है. फोन ऑक्टाकोर Dimensity 900 दिया गया है. फोन एंड्राइड 11 बेस्ड XOS 10.0 पर काम करेगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल है. साथ ही 13MP पोर्टेट लेंस और 2MP बोकेह इमेज दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP AI कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Poco X4 Pro – कीमत – 19,999 रुपये
POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच सुपर एमोलोड डिस्प्ले दिया गया है. फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है. जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है. फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 64 MP का है। साथ ही 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है.
Redmi Note 10 Pro:
Redmi Note 10 Pro में 6.67 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल, पंच होल और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें अधिकतम 8GB RAM और अधिकतम 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन MIUI 12 बेस्ड Android 11 पर काम करता है और जल्द ही यह MIUI 12.5 पर अपडेट हो जाएगा. Redmi Note 10 Pro के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M32 5G:
Samsung Galaxy M32 5G में 6.40 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. इसमें MediaTek Helio G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4 RAM GB और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. Samsung Galaxy M32 5G के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.