UPSC परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 4 में लड़कियों का कब्जा। यहां जानिए कौन-कौन बने देश के नए IAS अफसर।
1- श्रुति शर्मा
2- अंकित अग्रवाल
3- गामिनी सिंगल
4- ऐश्वर्या वर्मा
5- उत्कर्ष द्विवेदी
6- यक्ष चौधरी
7- सम्यक सा जैनी
8- इशिता राठी
9- प्रीतम कुमार
10- हरकीरत सिंह रंधावा
UPSC Civil Services Final Result 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- ” Final Result : Civil Services (Main) Examination, 2021 ” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
स्टेप 4- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
पीएम मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो ऐसे महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. सफल उम्मीदवारों के साथ-साथ उन्होंने असफल उम्मीदवारों को भी अपना संदेश दिया. चयन से चूके अभ्यर्थियों से उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझ सकता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये प्रतिभाशाली युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे. उन्हें मेरी शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें:-
पीरियड्स में हाइजीन का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती हैं कई समस्याएं