कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली नमक?
Fake salt is being sold in market in name of branded company: नोएडा में दादरी थाने की पुलिस ने नकली नमक (fake salt) बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20,400 नकली रैपर, 20,400 किलो ग्राम नकली टाटा नमक व 800 थैले लोकल नमक आदि बरामद किया है.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को टाटा कंपनी (Tata Company) के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम से नकली नमक बनाया जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने कस्बा दादरी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुकेश कंसल और जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 20,400 किलो नकली टाटा नमक, 800 थैले लोकल नमक, 25 हजार टाटा नमक की खाली रैपर, चार बैटरी, एक सिलाई मशीन, एक पैकिंग की मशीन, एक वजन करने वाली मशीन और इस फैक्ट्री से नकली नमक की आपूर्ति में प्रयोग होने वाला एक ट्रक बरामद किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाकर दिल्ली में बेचते हैं.