… तो इस कारण सुंदर बन रही है नोएडा
French artists are playing important role in making noida beautiful:नोएडा को सुंदर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण नित नए प्रयोग कर रहा है. नोएडा में जगह-जगह दीवार पर बनी तस्वीर देखने को मिलती हैं. इसी प्रकार नोएडा के सेक्टर 51 में मेट्रो स्टेशन के पास भी पेंटिंग बनाई गई है. भारतीय परिधान में महिला की चित्र बिल्कुल जीवित जैसा लग रहा है. इसे बनाया है फ्रांस और भारत के कलाकारों ने.
पढ़ें: फ्यूजन होम्स सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, ये है वजह
यह पेंटिंग नोएडा को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अच्छा प्रदर्शन करने में मदद दिलाएगी. इस दीवार पर बनी तस्वीर को फ्रांस के कलाकार स्कियो ने बनाया है. यह वाल पेंटिंग बोंजोर इंडिया फेस्टिवल के वाल आर्ट कार्यक्रम के तहत बनायी गई है. यह पेंटिंग चार मई को बनना शुरू हुई थी जो अब जाकर पूरी हुई है. इस पेंटिंग में रंगीन कैनवास पर ब्लैक एंड व्हाइट भारतीय नारी की तस्वीर बनाई गई है. तस्वीर में महिला भारतीय आभूषण धारण किये हुई है.