बिहार में इन सभी जिलों में बारिश होने की संभावना, सावधान रहिए
Bihar Weather Update: बिहार के मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग ने आज बक्सर, मधुबनी, कटिहार सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. जिससे लोगों का गर्मी और लू से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग (Heat Wave) ने आज पटना समेत बक्सर, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, समस्तीपुर एवं खगड़िया में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की है. सोमवार को भी बक्सर प्रदेश का सबसे अधिक गर्म शहर रहा. अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. पटना का अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. कटिहार के कदवा में सर्वाधिक बारिश 142 मिमी बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें:-
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपने MMS को लेकर कहीं बड़ी बात, सभी हैरान
मौसम विज्ञानी आशीष कुमार की मानें तो पटना समेत प्रदेश के बक्सर, कैमूर, रोहतास में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार के एक दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जगहों पर 21 मई तक बादल गरज के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.
राज्य में सबसे अधिक गर्म बक्सर दूसरे दिन भी रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रविवार को बक्सर का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि बक्सर के तापमान में सोमवार को 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं औरंगाबाद के तापमान में सोमवार को 2.2 की गिरावट के साथ 42.9 डिग्री, गया के तापमान में 2.3 की गिरावट के साथ 41.6 डिग्री, रोहतास के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट के साथ 42.8 डिग्री, नालंदा के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तर बिहार में पारा सामान्य बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में गरज के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. आठ जिलों में बुधवार को आंधी पानी जैसी स्थिति बने रहने के आसार हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कटिहार के कदवा में 142.0 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं पूर्णिया के डेंगराघाट में 105.0 मिमी एवं पूर्णिया में 87.2 मिमी बारिश दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
- पटना 39.4
- गया – 41.6
- नवादा – 41.7
- औरंगाबाद – 42.9
- नालंदा – 41.7
- जमुई – 40.6
- वैशाली – 38.5
- मुजफ्फरपुर – 34.4
- सारण – 40.0
- दरभंगा -36.8
- सुपौल – 33.2
- अररिया – 30.6
- पूर्णिया – 31.3
- कटिहार – 31.9
(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें:-