इस सोसाइटी में बिल्डर के गुंडो ने रेजिडेंट्स को पीटा। पुलिस ने FIR दर्ज कर जेल भेजे
Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर में आम लोगों के लिए पहले घर खरीदना और फिर उसमें रहना बहुत महंगा पड़ रहा है। क्योंकि लोग गाढ़ी कमाई लगाकर घर खरीदते हैं और फिर उस घर में सुकून से रहने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना (Bisrakh Police Staion) इलाके में समृद्धि ग्रैंड सोसाइटी (Samridhi Grand Society) से सामने आया है। जहां जनरेटर बैकअप की शिकायत को लेकर रेजिडेंट्स और मेंटेनेंस के बीच जबरदस्त विवाद हुआ।
यह भी पढ़ें :-
क्या है आरोप ?
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक जेनरेटर बैकअप की शिकायत को लेकर रेजिडेंट्स और मेंटेनेंस टीम में पहले बहस हुई और जल्दी ही ये बहस मारपीट के नौबत तक पहुंच गई। रेजिडेंट्स का आरोप है कि बिल्डर के गुर्गों ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट की जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया।
क्या हुआ एक्शन ?
सोसाइटी के लोगों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और बिल्डर के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। खास बात यह रही है कि इस लिस्ट में समृद्धि ग्रैंड सोसाइटी का मेंटेनेंस हेड भी शामिल था। पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :-
FUEL PRICE: इतने दिनों से नहीं बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या आपने चेक किया ? ये है मौजूदा रेट
टीवी की ‘संस्कारी बहू’ का पूल में दिखा गजब का अंदाज, नजरें नहीं हटा पा रहें फैंस