जमीन माफियाओं पर योगी ने कसी नकेल। 150 करोड़ की जमीन पर चला बुलडोजर
Greater Noida: बाबा का बुलडोजर माफिया और अवैध निर्माण कर रहे लोगों पर जितनी तेज़ी से चलता है, उतने ही असरदर तरीके से भी चलता है। इसका एग्जांपल समय-समय पर योगी सरकार देती रही है। हाल ही में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर तेज़ी से चला। ग्रेटर नोएडा के खोदना कलां में बन रही अवैध कालोनी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जमकर बुलडोजर चलाया गया। अथॉरिटी ने करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण को साढ़े तीन घंटे में ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा अवैध कालोनाइजरों को दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश करने पर एफआईआर दर्ज कराने और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें :- Kanpur: कैसे फूटा सिर.. पुलिस के लिए बनी पहली !
150 करोड़ की जमीन पर बुलडोजर
अथॉरिटी की टीम निर्माण की जगह पर पहुंची और अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी के निर्माण को गिरने लगी। इस दौरान दो थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात रही। इस निर्माण को गिरने के लिए 6 जेसीबी से साथ साढ़े तीन घंटे तक कार्रवाई चलती रही। जिसके बाद करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली। इस जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है। जिसका इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों के लिए किया जाना है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के अनुरोध पर पुलिस आयुक्त ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए तुरन्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़ें :- बिहार के इस जेल में नोट छपते हैं! जेलर के पास से मिले करोड़ों रुपये।