Pm Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा ? कौन है पीएम किसान सम्मान योजना का अधिकारी ?
PM Kisan Samman Nidhi : छोटे और सीमांत किसानों (Farmers) की आर्थिक हालात को ठीक करने और उन्हें सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपया देती है। लेकिन क्या पति-पत्नी दोनों किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठा सकते हैं। यह सवाल इसलिए क्योंकि कई बार लोग ऐसा करते हुए नजर आते हैं। तो क्या यह सही है ?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए https://gulynews.com की रिचर्च टीम ने काम किया। पता लगाया कि किन परिस्थितियों में पति-पत्नी दोनों इस सम्मान निधि का फायदा उठा सकते हैं। किन परिस्थितियों में दोनों को परेशानी उठानी पड़ सकती ह
पति-पत्नी में किसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि ?
- पति या फिर पत्नी जिसके नाम से जमीन होती है वहीं पीएम किसान सम्मान निधि का हकदार है
- पति-पत्नी दोनों एक ही जमीन पर पीएम किसान सम्मान निधि का अलग-अलग दावा नहीं कर सकते
- पीएम किसान सम्मान निधि के लिए इसके नियम और शर्तों को पूरा करना जरूरी है
किन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में नो एंट्री
- अगर किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है, परिवार के सदस्य का मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है
- जिनके पास खेती के योग्य जमीन नहीं है
- अगर कृषि योग्य जमीन दादा/ दादी/पिता या परिवार के किसी और सदस्य के नाम है
- अगर खेत का मालिक सरकारी नौकरी में है
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टड अकाउंटेंट को
- सालाना अगर 10 हजार का पेंशन मिलता है
अगर इन क्राइटेरिया में आने के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि योजाना का फायदा उठाते हैं तो सरकार आप पर कार्रवाई कर सकती है। सरकार आपको नोटिस भेज सकती है और दिए गए रकम को ब्याज सहित वापस भी मांग सकती है।
यह भी पढ़ें :- अब इस कंपनी में सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेची। अब यह कंपनी प्राइवेट बन जाएगी।
अब इस कंपनी में सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेची। अब यह कंपनी प्राइवेट बन जाएगी।