Noida Encounter: गोली लगने के बाद गो तस्कर गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था
Noida Encounter : गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक एनकाउंटर में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। फुलिस मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश साहिल को गोली लगी है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:- उर्फी का टॉपलेस अवतार, सिर्फ फूल चिपका चलाया काम, सोशल मीडिया पर हुई कॉमेंट्स की बारिश
उर्फी का टॉपलेस अवतार, सिर्फ फूल चिपका चलाया काम, सोशल मीडिया पर हुई कॉमेंट्स की बारिश
कहां का है मामला ?
यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन का है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी इस इलाके में एक बार फिर से पहुंचा है और अवैध गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस ने साहिल को पकड़ने का प्लान बनाया लेकिन जैसे ही पुलिस उस तक पहुंची वो फायरिंग करता हुआ फरार होने की कोशिश में जुट गया। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साहिल घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस और साहिल के बीच यह एनकाउंटर सेक्टर 62 स्थित छोटे डी पार्क के पास हुआ।
कौन है साहिल ?
- साहिल इलाके का बड़ा क्रिमिनल है
- उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था
- गो तस्करी के मामले में वांटेड था
- दिल्ली-एनसीआर में कई मुकदमे दर्ज हैं
साहिल के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। साहिल बदमाश सेक्टर 58 कोतवाली से गौ तस्करी के मामले में चल रहा था वांछित, शातिर बदमाश पर नोएडा, हापुड़ दिल्ली, एनसीआर में कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:- नकली सिक्के बनाने का हुआ भंडाफोड़, 2 क्विंटल से ज्यादा बरामद हुए सिक्के
नकली सिक्के बनाने का हुआ भंडाफोड़, 2 क्विंटल से ज्यादा बरामद हुए सिक्के