Gold Smugglers: दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलर्स गिरफ्तार, 30 लाख का सोना बालों में छिपाया
Gold Smugglers: दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) के टर्मिनल -3 (Terminal-3) से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को उस वक्त कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया गया जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचा। दरअसल इस शख्स ने अपने सिर के बालों में 600 ग्राम से ज्यादा सोना छिपा कर लाया था।
यह भी पढ़ें :- Jahangirpuri Encroachment: सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई। जानिए कौन 2 जज करेंगे मामले की सुनवाई ?
https://gulynews.com/supreme-court-will-hear-jahangirpuri-encroachment-case/
चौंकिए मत, यही हकीकत है। अबू धाबी से यह शख्स भारत पहुंचा था। लेकिन चेकिंग के दौरान वह शख्स कस्टम अधिकारियों को धोखा नहीं दे पाया। जांच के दौरान उसका भेद खुल गया। जब कस्टम अधिकारियों को इसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो इसकी अच्छे से तलाशी ली गयी। इस शख्स के सिर की तलाशी ली गई तो बालों के नीचे पाउच में स्मगलिंग का गोल्ड छुपा हुआ था। पाउच को गोंद से चिपकाया हुआ था। इसी पाउच में दो फोल्डकैप्सूल भी निकले हैं। यह पाउच सिर पर लगाई हुई नकली बालों की विग के नीचे छुपाया गया था।सिर में से जब नकली बालों की विग हटाई गई तो उसके नीचे यह गोल्ड पाउच निकला। इस गोल्ड की कीमत 30 लाख है