Covid Update: दिल्ली में 2,183 नए मामले, संक्रमण दर में भी आई तेज़ी
Covid Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 2,183 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। जो पहले से 1,150 ज्यादा है। संक्रमण दर की बात करें तो कोरोना केसेस में 89.8 परसेंट का उझल आया है।
बीते दिनों का हाल
रविवार को कोरोना के नए मामले 500 पार चले गए। जबकि संक्रमण दर 5.33 से घटकर 4.21 परसेंट पहुंच गया है। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे केस सरकार और जनता दोनों के लिए परेशानी की बात है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। जो राहत की बात है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 517 नए केस सामने आए। वहीं, 261 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अबतक 18,68,550 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,40,872 मरीज ठीक हो गए। 26,160 मरीजों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :- खेतान स्कूल के बाद इन स्कूलों में आए कोरोना के केस ! पैरेंट्स हुए परेशान। बच्चे क्या करें
कोरोना का टूट रहा रिकॉर्ड
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1518 हो गई है। जो कि 3 मार्च के बाद सबसे ज्यादा संख्या है। बता दें, 3 मार्च को 1588 केस थे।
यह भी पढ़ें :- Corona: स्कूली बच्चों के लिए बढ़ा खतरा! गाज़ियाबाद के 36 कोरोना संक्रमितों में 10 बच्चे शामिल।