November 22, 2024, 10:04 pm

Covid Update: 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस, 24 घंटे में आए 461 नए मामले

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday April 17, 2022

Covid Update: 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस, 24 घंटे में आए 461 नए मामले

Covid Update: कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को फिर डरा रहे है। ऊपर से चौथी लहर का खतरा जो दिनोंदिन पास आता जा रहा है। कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर दिल्ली और नोएडा में दिख रहा है। दिल्ली में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 461 नए मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 20 फरवरी के बाद यह दिल्ली में दर्ज सबसे ज्यादा मामले हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 20 फरवरी को दिल्ली में 570 केस सामने आए थे।

बढ़ते केस, बिगड़ते हालात
बीते 24 घंटों में 269 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं तो वहीं 2 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1262 पर पहुंच गए हैं। यह संख्या 5 मार्च के बाद सबसे ज्यादा बताई जा रही है। 5 मार्च को दिल्ली में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1350 दर्ज की गई थी।

बढ़कर 5.33 फीसदी हुआ संक्रमण दर
दरअसल, बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर भी बढ़कर 5.33 फीसदी हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की यह संक्रमण दर 31 जनवरी के बाद सबसे ज़्यादा है। बता दें, 31 जनवरी को संक्रमण दर 6.20 फीसदी था।

बढ़ते कोरोना केसेज को देखते हुए, नई गाइडलाइंस बनाने के लिए में 20 अप्रैल को डीडीएमए की बैठक भी होनी है।

यह भी पढ़ें :- Corona: स्कूली बच्चों के लिए बढ़ा खतरा! गाज़ियाबाद के 36 कोरोना संक्रमितों में 10 बच्चे शामिल।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.